ECCE UP Balvatika School Latest News 2025: उत्तर प्रदेश में प्री-प्राइमरी शिक्षा (बाल वाटिका) को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि राज्य के जितने भी कम नामांकन वाले प्राइमरी स्कूल बंद (मर्ज) हुए हैं, उन्हें अब बाल वाटिका विद्यालयों में बदला जाएगा। इन स्कूलों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को ECCE एजुकेटर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर पढ़ाएंगे।
10827 सरकारी स्कूल होंगे बाल वाटिका में तब्दील | 10827 Schools to Convert into Balvatika in UP
ECCE UP Balvatika School Latest News 2025: उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 10827 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, यानी उन्हें नजदीकी स्कूलों में मर्ज किया जा चुका है। अब इन स्कूल परिसरों में प्री-प्राइमरी बाल वाटिका कक्षाएं चलाई जाएंगी। यह फैसला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आदेशित किया गया है, जिसके तहत 3 से 6 साल के बच्चों को बाल वाटिका शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
इन स्कूल परिसरों में आसपास के 500 मीटर के दायरे में आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसमें भौतिक सत्यापन के बाद ही आंगनबाड़ी सेंटर शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी होगी।
संविदा पर तैनात होंगे ECCE एजुकेटर, आंगनबाड़ी स्टाफ करेंगे सहयोग | ECCE Educators and Anganwadi Workers to Teach
ECCE UP Balvatika School Latest News 2025: बाल वाटिका में पढ़ाने का जिम्मा साझा रहेगा। इसमें एक ओर होंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, तो दूसरी ओर 13000 रुपये मानदेय पर संविदा पर नियुक्त होने वाले ECCE एजुकेटर होंगे। यह सभी मिलकर प्री-प्राइमरी शिक्षा (Balvatika Education) प्रदान करेंगे। इससे पहले आंगनबाड़ी स्टाफ काफी समय से मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रहा है, वहीं अब ECCE एजुकेटर की नियुक्ति से शिक्षा व्यवस्था में नया बदलाव आएगा।
इसे भी पढ़ें – UP LT Grade Teacher 2025 Notification Out: यूपी में 7666 पदों पर भर्ती का नया अपडेट, जानें पदवार रिक्तियां और पात्रता विवरण
ECCE एजुकेटर की होगी बंपर भर्ती, पहले चरण की प्रक्रिया शुरू | 1 Lakh ECCE Educator Recruitment in UP
ECCE UP Balvatika School Latest News: राज्य सरकार की योजना के तहत 1 लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों की पहचान की जा चुकी है, जहां पर बाल वाटिका चलाई जाएगी। इन केंद्रों में पढ़ाने के लिए पहले चरण में 10,288 संविदा ECCE एजुकेटर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी चरणों को मिलाकर लगभग 11,000 ECCE एजुकेटर तैनात किए जाएंगे। आगे चलकर सरकार की योजना है कि पूरी बाल वाटिका शिक्षा प्रणाली संविदा कर्मियों के हवाले कर दी जाए।
बाल वाटिका शिक्षा के जरिए बदलेगा प्री-प्राइमरी स्कूल सिस्टम | UP Pre-Primary Schooling Transformation
ECCE UP Balvatika School Latest News: इस नई योजना से उत्तर प्रदेश के प्री-प्राइमरी स्कूल सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव आने जा रहा है। पहले जहां सिर्फ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को संभालती थीं, वहीं अब संविदा शिक्षकों की मदद से उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूल एजुकेशन और बाल विकास को मजबूती मिलेगी।












